रानीगंज। रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित सेनको गोल्ड एण्ड डायमंड ज्वेलरी शोरूम में एक घटना घटी मे जामुड़िया अधीन श्रीपुर पुलिस फांड़ी के प्रभारी मेघनाद मंडल ने अकेले ही डकैतों का सामना करते हुए गोलियों का जवाब गोलियों से दिया। इस दौरान एक डकैत सोनू सिंह घायल हो गया और बाकी डकैत अपने घायल साथी को देखकर लूटे गए चार बैगों में से केवल दो बैग लेकर भागने में सफल रहे। , पुलिस अधिकारी मेघनाद मंडल के गोली चलाने की घटना की न्यायसंगतता पर विभागीय जांच शुरू हो गई है। आसनसोल के एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट विकास कुमार दत्त ने रानीगंज थाना केस संख्या 188/2024 के तहत पश्चिम बंगाल पुलिस एक्ट-1943 के 156-सी धारा के तहत जनसुनवाई बुलाई है। यह सुनवाई 23 जुलाई 2024 दोपहर 12 बजे रानीगंज बीडीओ ऑफिस के सभाकक्ष में की जाएगी, जहां समस्त पुलिस अधिकारी, प्रत्यक्षदर्शी और आम आदमी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में सभी की राय जानने के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि 9 जून को पुलिस अधिकारी मेघनाद मंडल का डकैतों पर गोली चलाना कितना न्यायसंगत था। इस सभा के बाद ही मेघनाद मंडल की कार्रवाई पर अंतिम मुहर लगेगी।