जामुड़िया। डॉक्टर्स डे का पालन करते हुए सोमवार को खास केंदा के कैंटीन पाड़ा के पास स्वस्थ जांच एव पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आरके एचआईवी एड्स एंड रिसर्च केयर सेंटर नामक संस्थान की ओर से डॉक्टर विधान चंद्र राय के जन्मजयंती का पालन करते हुए निशुल्क स्वस्थ जांच शिविर आयोजित किया गया।इस दौरान सर्वप्रथम स्वस्थ जांच करने आए चिकित्सक डॉक्टर निताय हलदर को आसनसोल नगरनिगम में कांग्रेस के 25 नंबर वार्ड पार्षद एचएम मुस्तफा,संस्था से जुड़े मिथुन हरिजन,फिरोज खान आदि द्वारा सम्मानित किया गया।स्वस्थ जांच के दौरान खास केंदा कैंटीन पाड़ा सहित आस पास के सैकड़ों लोगों की निशुल्क में स्वस्थ जांच किए जाने के साथ साथ मुफ्त में दावा दिया गया।इस दौरान संस्थान के मिथुन हरिजन ने कहा कि संस्था की ओर से अनेकों जगह पर इस तरह का शिविर लगा लोगों को परिसेवा दिया जाता है।उन्होंने कहा की आज डॉक्टर्स डे का पालन करते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया जिसका लाभ कईयों ने उठाया।शिविर की आयोजन में संस्था के खलील खान,विकास बाउरी,अब्दुल नईम आदि का प्रमुख योगदान था।