जामुड़िया। विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की पत्नी प्रमिला देवी की पुण्य तिथि चुरुलिया के नजरूल अकादमी शहर पुस्तकालय भवन में सोमवार को मनाई गई। चुरुलिया सबुज संग की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में कवि और चुरुलिया हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक गयासुद्दीन दलाल उपस्थित थे। पत्रकार कवि तारकनाथ मंडल विशिष्ट अतिथि थे। इसके अलावा कवि के पोते दीपू काजी, पोती पपी काजी, संगीत कलाकार संजीवन बंद्योपाध्याय, सैयद मोहम्मद बीनू आदि ने कवि की पत्नी की कब्र और नजरूल के प्रस्तावित स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। आसनसोल के प्रसिद्ध कलाकारों ने गायन, नृत्य आदि प्रस्तुत किये। इस दौरान गयासुद्दीन दलाल ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि कवि की पत्नी प्रमिला देवी स्वयं कविता लिखती थीं जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते। वह एक नेक महिला थीं, वो दिव्यांग थीं फिर भी वे कवि को खाना बनाकर खिलाती थीं। पूरे कार्यक्रम का निर्देशन कोरबी रॉय चौधरी ने किया ।