
आसनसोल। 1 जुलाई को विश्व डॉक्टर दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे आज (01.07.2024) सोदपुर क्षेत्र में मनाया गया, जिसमें सोदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोमसुभ्रा गुप्ता और डॉ. विश्वजीत दास को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान डॉ बिधान चंद्र रॉय (एमआरसीपी एफआरसीएस), (पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और 1948 से 1950 तक कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के पहले अध्यक्ष) के चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान को समझा किया। उत्सव समारोह के दौरान क्षेत्र प्रबंधक (पीसी एंड डी) श्री सब्यसाची रॉय, क्षेत्र सुरक्षा अधिकारी श्री सुकोमल दास, एजेंट परबेलिया समूह श्री केएसपी कैरो, क्षेत्र कार्मिक प्रबंधक श्री सप्तर्षि गोस्वामी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
