
रानीगंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 88 के कालीतला इलाके में बीती रात को अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भाई फोटा के दिन जब घर के सदस्य सुबह नींद से जागे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था। आसपास के लोगों को सूचना दी गई, जिसके बाद लोगों ने दरवाजा खोलकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। समीरन कुंडू के घर से चोरों ने करीब ₹20,000 नकद और कुछ सोने के गहने चोरी कर लिए। वहीं, पास के चौधरी निवास से चोरों को कीमती सामान नहीं मिला, लेकिन घर में रखे पैंट के पॉकेट से लगभग ₹1,000 लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में इस तरह की घटना पहली बार घटी है, जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और चोरों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
