
रानीगंज/ डॉक्टर दिवस पर सुरक्षा की तरफ से चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सुरक्षा की तरफ से चिकित्सकों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटम प्रदान किया गया। चेन्नई से एम एस डेंटल की डिग्री प्राप्त डॉक्टर शिखा गुप्ता, गोल्ड मेडलिस्ट ईएनटी चिकित्सक डॉक्टर अनिर्बान घोष, स्त्री रोग लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉक्टर अमृता घोष, आसनसोल के लाइफ लाइन अस्पताल के अध्यक्ष डॉक्टर जयंत भट्टाचार्य, कार्डियोलॉजी डीएम चिकित्सक दिव्येंदु दास, मिशन अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर शुभम गुप्ता एवं सुप्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर पीके बजाज को सम्मानित किया गया। सुरक्षा की तरफ से विमल देव गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र राय के जन्मदिन की अवसर पर डॉक्टर दिवस मनाया जाता है एक मरीज के लिए उसका डॉक्टर किसी फरिश्ता से कम नहीं होता है। प्रत्येक चिकित्सक प्रतिदिन पूरा दिन अपने मरीज की जान बचाने में एवं उसके उपचार में समय देते हैं उनके डेडीकेशन को एवं जज्बा को हम लोग सलाम करते हैं। एवं डॉक्टर दिवस के अवसर पर उनका सम्मान करके हम खुद अपने आप को सम्मानित महसूस करते हैं। इस मौके पर डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा की तरफ से आज कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया है इस तरह का कार्यक्रम करके हम लोगों का मनोबल बढ़ा है मरीज के इलाज करते-करते कई बार हमें कई लोगों के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है लेकिन आज सुरक्षा की तरफ से हमें सम्मानित करके हमें इज्जत देकर हम चिकित्सकों का मान बढ़ाया है। संस्था के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष डॉक्टर दिवस के अवसर पर विभिन्न विभाग के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को सम्मानित किया जाता रहा है। पश्चिम बंगाल के विख्यात जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर जयंत भट्टाचार्य ने कहा कि हम लोग मरीज को बचाने के लिए एवं उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं ।
