
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को तीन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इन तबादलों के तहत आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (ADPC) के पश्चिम जोन (West Zone) में आईपीएस डॉ. सोनावने कुलदीप सुरेश को पुलिस उपायुक्त (DCP) नियुक्त किया गया है।
डॉ. एस.एस. कुलदीप पहले भी ADPC में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब दोबारा इस कमिश्नरेट में वापसी कर रहे हैं। वे राज्य खुफिया विभाग (State Intelligence Branch – IB) से स्थानांतरित होकर आसनसोल-दुर्गापुर में अपना नया कार्यभार संभालेंगे।
वहीं, वर्तमान डीसीपी (वेस्ट) संदीप कर्रा को कूचबिहार जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) पद पर स्थानांतरित किया गया है। इस आदेश के साथ, कूचबिहार के वर्तमान एसपी द्युतिमान भट्टाचार्य को पद से हटाकर सशस्त्र पुलिस बल (SAP) की तीसरी बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है।
राज्य सचिवालय नवान्न की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह एक नियमित प्रशासनिक तबादला है। हालांकि, यह तबादला ऐसे समय हुआ है जब हाल ही में कूचबिहार एसपी द्युतिमान भट्टाचार्य एक विवाद में घिरे थे।
सूत्रों के अनुसार, दिवाली की रात कूचबिहार शहर के वार्ड नंबर 9 में कुछ स्थानीय लोग पटाखे फोड़ रहे थे, तभी कथित रूप से एसपी भट्टाचार्य अपने आवास से ‘हाफ पैंट और सैंडो शर्ट’ में बाहर निकले और बच्चों एवं महिलाओं की पिटाई की। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराज़गी देखी गई थी। हालांकि, एसपी भट्टाचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि इलाके में पटाखे फोड़ने पर लंबे समय से प्रतिबंध है और किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया गया।
नए आदेश के अनुसार
डॉ. एस.एस. कुलदीप सुरेश (IPS) – डीसीपी (वेस्ट), आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट
संदीप कर्रा (IPS) – पुलिस अधीक्षक, कूचबिहार
द्युतिमान भट्टाचार्य (IPS) – कमांडेंट, तीसरी बटालियन, सशस्त्र पुलिस बल (SAP)
राज्य पुलिस मुख्यालय ने उम्मीद जताई है कि यह फेरबदल पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाएगा।
