रानीगंज थाना की ओर से काली पूजा पर जनसेवा का अनोखा उदाहरण, पुलिस और जनप्रतिनिधि ने मिलकर हजारों जरूरतमंदो के बीच बांटे साड़ी-कंबल

रानीगंज। काली पूजा के शुभ अवसर पर रानीगंज थाना नागरिक काली पूजा समिति की ओर से सामुदायिक सौहार्द और जनसेवा की मिसाल पेश की गई। रानीगंज थाना की ओर से थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में करीब 5000 महिलाओं के बीच साड़ी और कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम मे पुलिस और आम जनता के बीच आपसी सहयोग और एकता की भावना स्पष्ट रूप से झलकी। इस मौके पर रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता,सेकंड ऑफिसर शांति रंजन घोष, अमरासोता फाड़ी प्रभारी करतार सिंह, बल्लवपुर फाड़ी प्रभारी सौमेन बनर्जी, निमचा फाड़ी प्रभारी बुद्धादेव गयान, तृणमूल कांग्रेस रानीगंज शहर ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत सिंह,उपाध्यक्ष बापी चक्रवर्ती,रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा,काली पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. एस. माजी, सचिव तापस तिवारी, रूपु साव, राजा बनर्जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। थाना प्रभारी विकास दत्ता ने बताया कि काली पूजा के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी समाजसेवा को केंद्र में रखकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें रक्तदान शिविर विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सेवा की भावना पहुंचाना है। इस अवसर पर करीब 5000 महिलाओं को नई साड़ी, कंबल और खाद्य पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में पुलिस और जनता के संयुक्त प्रयास से सामाजिक एकता और सहयोग की भावना का सुंदर उदाहरण देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?