आसनसोल:आसनसोल में डेवलपमेंट के कार्यों को लेकर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की गई l इस बैठक में डेवलपमेंट को लेकर विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा की गई l यहां आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, उपमेयर वसीमउल हक, अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित सभी बोरो के चेयरमैन मुख्य रूप से उपस्थित थे l चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई l बरसात को देखते हुए ड्रेन सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि बरसात में किसी को कोई तकलीफ ना हो l इसके अलावा आसनसोल नगर निगम अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न इलाकों में सड़क निर्माण व मरम्मतिकरण के कार्यों का निर्णय लिया गया l वहीं प्रत्येक वार्ड के डेवलपमेंट को लेकर चर्चा की गई l सभी वार्ड को अलग-अलग पैसों का प्रबंध करने को लेकर भी व्यवस्था की गई है l इसके अलावा बी एन आर से लेकर आसनसोल बाजार तक जीटी रोड के किनारे सौंदर्यीकरण के कार्यों को करने का निर्णय लिया गया है lइस बैठाक को लेकर मेयर बिधान उपाध्याय ने भी वही बात कही की डेवलोपमेन्ट को लेकर का बिंदु पर चर्चा किया गया है l उनसे पूछा गया कि नेता प्रतिपक्ष चैतली तिवारी का आरोप है कि जिस वार्ड में तृणमूल हारी है वंहा जल सप्लाई बंद कर दिया जा रहा? के जवाब में मेयर ने कहा किस क्षेत्र में ऐसा हुआ है? जब उनसे कहा गया कुल्टी में तों उन्हीने कहा रेलपार उनके वार्ड में भी तृणमूल हारी है वंहा से अभी तक जल नहीं मिलने का को शिकायत नहीं आया है l ये सब मीडिया में छाये रहने के लिए बेकार के ब्यानबाज़ी है और कुछ नहीं l