रानीगंज / सरदार बलबीर सिंह की मां सरदारनी शीला कौर का स्वर्गवास हो जाने से भारी संख्या में सिख समाज एवं अन्य संप्रदाय के लोग श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे। गुरु घर को मानने वाली एवं गुरु ग्रंथ साहिब जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर जीवन यापन कर रही थी शीला कौर। उनके परिवार में दो पुत्र बलवीर सिंह एवं तजेंद्र सिंह है। पुत्रों ने बतलाया कि 16 जून से उनकी याद में श्री अखंड पाठ रखया जाएगा। अंतिम अरदास 18 जून को श्री रानीगंज गुरुद्वारा गुरु के हाल में होगी जहां उनकी याद में कीर्तन एवं गुरु के लंगर का आयोजन होगा। पश्चिम बंगाल एवं बिहार के विभिन्न शहरों से अंतिम अरदास के दिन सिख संगत उपस्थित रहेंगे।