सालानपुर। आरपीएफ द्वारा अवैध रेलवे टिकट बिक्री रोकने को लेकर लगातर अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार अवैध रेलवे टिकट बिक्री को लेकर आसनसोल रेल मंडल वरिष्ट सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा के निर्देशा पर सीतारामपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एचएन दुबे के नेतृत्व में आरपीएफ की बिशेष टीम ने सालानपुर थाना क्षेत्र के अल्लाडीह मोड़ स्थित राधा रानी ऑनलाइन शॉप में छापेमारी कर, मोके से अवैध रेलवे टिकट, एक कंप्यूटर, आदि सामग्री समेत शॉप के संचालक 23 वर्षीय सोमनाथ पाल को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में सीतारामपुर आरपीएफ प्रभारी एचएन दुबे ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर गुरुवार को सालानपुर थाना के अल्लाडीह मोड़ स्थित राधा रानी शॉप में रेलवे की अवैध टिकट बिक्री को लेकर सीतारामपुर आरपीएफ की एक टीम द्वारा शॉप में छापेमारी कर एक युवक समेत कंप्यूटर एंव नगदी रूपए समेत कई रेलवे टिकट बरामद किया गया।
You have noted very interesting details! ps nice web site.Blog monry