कुल्टी (संवाददाता):आसनसोल लोकसभा उप चुनाव के पहले लगातार बंगाल झारखंड सीमा डीबूडीह चेकपोस्ट पर नाका चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में नकद रूपया बरामद किया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चेकपोस्ट पर चार पहिया स्कॉर्पियो वाहन की चैकिंग किया गया कार और सवार यात्रियों एवं चालक ने बार-बार पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की, पुलिस सूत्रों ने कहा कि कार से 9 लाख रुपया बरामद किया गया है।चालक की पहचान गोविंदा चौधरी के रूप में हुई और उसमें सवार की पहचान कमल कुमार के रूप में हुई। मूल रूप से कमल कुमार के पास से 9 लाख रुपए बरामद हुआ बरामद रूपयो का कार सवार कमल कुमार कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस सूत्रों ने कहा कि वाहन बिहार के आरा जिले से आ रहा था और पैसे आसनसोल के जामुड़िया ले जाया जा रहा था। पुलिस पैसा लाने के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल पूरा पैसा सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया है। कुल्टी थाने के प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता, अलोकेश बनर्जी, चौरांगी फंडी के प्रभारी, एसएसटी टीम के सत्यव्रत घोष और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के पुलिस भी मौजूद थे.