चिरेका ने 2021-22 का उत्पादन लक्ष्य को पार कर किया सर्वश्रेष्ठ ऐतिहासिक प्रदर्शन

 

अबतक का सर्वाधिक निर्मित रिकॉर्ड 486वें रेलइंजन राष्ट्र को समर्पित

चित्तरंजन। विश्व में विद्युत रेलइंजनों का सबसे बड़ा निर्माता के रूप में प्रसिद्ध चिरेका ने अपनी पहचान को एक नयी ऊंचाई प्रदान करते हुए फिर एक नया इतिहास रचा है। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 31 मार्च 2022 तक सिर्फ 283 कार्य दिवसों में रिकॉर्ड 486 रेलइंजनों का उत्पादन कर ऐतिहासिक कीर्तिमान रचा है। यह किसी भी वित्त वर्ष में चिरेका द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है। श्री वी.के त्रिपाठी, सीईओ सह चेयरमेन रेलवे बोर्ड ने वर्चुअल (वीसी) के माध्यम से आज 31 मार्च 2022 को रिकॉर्ड 486वें रेलइंजन (डब्लूएजी 9 एचसी, 33562) को हरी झंडी दिखा कर डिशपैच साईडिंग से रवाना करते हुए इसे देश सेवा को समर्पित किया। इस दौरान श्री संजीव मित्तल, एमआई, श्री एसके मोहंती, एमओबीडी, श्री नरेश सालेचा, एमएफ, रेल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारीएवं श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका और सभी विभागों के वरीय अधिकारीगण सहित अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।सीईओ सह चेयरमेन ने केवल 283 कार्य दिवसों में 486 इंजनों के सफल उत्पादन के लिए महाप्रबंधक सहित चिरेका परिवार के योगदान की सराहना की और पुरी टीम को बधाई दी है।आशा है कि चिरेका अगर इसी प्रगति के साथ लगातार प्रदर्शन करता रहा तो आने वाले वर्षों में रेलइंजन उत्पादन के क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य से एक बार फिर आगे निकालने में कामयाब होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?