दुर्गापुर:दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्गापुर के छात्रों ने एक बार फिर जेईई एडवांस 2024 परीक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है, अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
दो छात्रों ने शीर्ष 1000 में सीआरएल रैंक हासिल की है.मृदुंजा रमन 524,अन्वेय सामल 722 रैंक पाकर स्कूल टॉपर्स रहे