बराकर (संवाददाता) कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फाडी पुलिस ने मंगलवार की देर रात गस्त के दौरान भांगा पूल के पास एक संदिग्द युवक को पाइप गन के साथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार बराकर फाडी के एएसआई संदीप मुखर्जी बराकर डिसरगढ़ रोड स्थित रात्रि गश्ती के दौरान भांगा पुल के पास सुनसान सड़क पर संदिग्द युवक सत्यजीत घटक उर्फ रोहित घटक पिता सुबोध घटक सबनपुर ग्राम निवाशी युवक को जांच के दौरान पकड़ा गया । इस दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा ओर एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पकड़े गए आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत कुल्टी थाना में मामला दर्ज कर आसनसोल न्यायालय के हवाले किया।