चितरंजन (संवाददाता):सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी पिस्तौल(आर्म्स) के साथ मंगलवार देर रात छतिमडांगा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सालानपुर थाना के नमोकेसिया निवाशी जयंत सरकार(38) के रूप में बताई जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात पुलिस पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने छतिमडांगा के समीप बाइक से जा रहे जयंत सरकार को रोका एंव देर रात बाहर घूमने के बिषय में पूछताछ की, पुलिस को उचित जवाब ना मिलने पर पुलिस ने जयंत की तलाशी ली, तलाशी के दौरान पुलिस को जयंत के पास से एक देशी पिस्तौल, 2 कारतूस मिली। मौके से पुलिस ने जयंत सरकार को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार सुबह गिरफ्तार व्यक्ति को आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। वही मामले में पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, 2 कारतुस, एक हीरो की बाइक को जब्त किया है।