जमुरिया। जमुरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत बीते सोमवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के निघा मोड़ स्थित मुख्य सड़क के निकट एक सब्जी लदी ट्रक का खलासी की हाईटेंशन बिजली तार के संपर्क में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई।इस घटना से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भाती सब्जी गाड़ी में पानी मारने के लिए निघा मोड़ स्थित वाशिंग सेंटर में आकर खड़ी हुई। गाड़ी में कृष्णा नगर से सब्जी लादी गई थीं।जब उसका खलासी गाड़ी के ऊपर चढ़ कर गाड़ी में लादी सब्जियाे में पानी मारने के लिए खड़ा हुआ तो हाईटेंशन बिजली तार के संपर्क में आ गया जिसके कारण खलासी का घटनास्थल पर मौत हो गई।इस घटना को देख गाड़ी के चालक मौके से फरार हो गया।मृतक खलासी कोलकाता का रहने वाला है।
वही घटना की सुचना पाकर जमुरिया थाना के श्रीपुर फाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के किए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया।