रानीगंज।आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में वामफ्रंट के मनोनीत माकपा प्रत्याशी पार्थो मुखर्जी के समर्थन में चुनाव प्रचार को लेकर आज वामफ्रंट के तरफ से रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल स्थित से एक चुनावी रैली निकाली गई। जो 93 नंबर वार्ड के हलदर बांध अशोक पाली कीर्तनया पाड़ा सहित तमाम इलाकों में गए और आने वाले चुनाव में लोगों से वामफ्रंट के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस मौके पर उनके साथ रानीगंज के पूर्व विधायक रुनू दत्ता हेमंत प्रभाकर मनोजित बोस दिव्येंदु मुखर्जी कृष्णा दास गुप्ता सुप्रिया राय आदि उपस्थित थे रैली के दौरान प्रथम मुखर्जी ने लोगों से जन संपर्क साधा और आने वाले लोकसभा उपचुनाव के दिन यानी 12 अप्रैल को वामफ्रंट के पक्ष में मतदान करने की अपील की ताकि औद्योगिक शहर आसनसोल की पुरानी गरिमा को फिर से लौटाया जा सके