रानीगंज युवा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन
रानीगंज। पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में दिन-ब-दिन हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आज रानीगंज के नेताजी मोड़ के पास तृणमूल युवा कांग्रेस की तरफ से शुभ भट्टाचार्य के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया इस मौके पर यहां वापी चक्रवर्ती सहित तृणमूल युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे इस मौके पर शुभ भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण जिस तरह से पेट्रोल-डीजल रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है उसके खिलाफ ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर आज हर ब्लॉक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा लोगों के साथ खड़ी रहती है और जब भी इस तरह से लोगों पर कोई विपदा आती है तृणमूल कांग्रेस उसका पुरजोर विरोध करते हुए सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करती