चिरकुंडा। चिरकुंडा के सोनारडंगाल स्थित श्री श्री शनिदेव मंदिर में 15 वां तीन दिवसीय श्री शनिजन्मोत्सव पर गुरुवार को तेलाभिषेक, कपड़ाभिषेक और विशेष हवन कार्यक्रम किया गया। शनिदेव जी के दरबार को अलौकिक तरीके से सजाया गया।पूजा में मुख्य यजमान अमित गोयल एवं उनकी पत्नी कविता गोयल थी।संध्या में श्याम भजन का आयोजन किया गया वहीं शुक्रवार को शनिदेव जी की पूजा अर्चना व भंडारा का आयोजन किया जाएगा । मौके पर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पुजारी पंडित श्याम लाल शर्मा ज्योतिषि, पंडित कृष्णानंद पांडेय, पंडित विनोद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मुरली तुरी, निवर्तमान पार्षद सुशील कुमार चंद्रवंशी, पंडित शिवम शर्मा, गोपाल सिंह, सुरेश सिंह, इंद्रदेव प्रसाद, मुकेश साव, शशि कुमार, मनोज मालाकार, दुर्गा गुप्ता, संतोष यादव, पंकज आदि थे।