चिरकुंडा।चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में पायनियर कंपनी के कर्मियों ने कुछ सफाई कर्मियों की छंटनी व वाहन में डीजल कम देने के विरोध में नगर परिषद क्षेत्र में कचड़ा उठाव गुरूवार की सुबह से बंद कर दिया जिस कारन क्षेत्र के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।सफाई कर्मियों व वाहन चालकों ने बताया कि कंपनी के पदाधिकारी का कहना है कि कर्मियों की छंटनी की जाएगी व गुरूवार की सुबह कचड़ा उठाव करने वाले वाहनों में कंपनी के लोगों द्वारा डीजल कम दिया जाने लगा जिस कारन कर्मियों ने विरोध स्वरूप वाहनो को नगर परिषद कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया जिस कारन आज कचड़ा का उठाव नही हुआ।
इस संबंध में नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन व पायनियर कंपनी के मदन ने कर्मियों को समझाया कि सफाई कर्मियों की कोई भी कोई छंटनी नही की जाएगी साथ ही समुचित मात्रा में वाहन में डीजल दिया जाएगा उसके बाद ही कर्मी माने।सिटी मैनेजर ने कहा कि शुक्रवार से क्षेत्र में कर्मी सुचारू रूप से कचड़ा उठाव करेगें।