हुगली।अपने कार्यकर्ताओं को जुबान देने के बाद भी जब रचना चुनाव प्रचार में नहीं गई तो कार्यकर्ताओं का गुस्सा फुट पड़ा। हुगली संसदीय सीट से तृणमूल प्रत्याशी रचना बनर्जी को आज पांडुआ के बाटिका बैंची इलाके के बैंची गांव चौबेरा समेत तीन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में प्रचार करना था. द्वारबासिनी इलाके से चुनाव प्रचार करने के बाद जब रचना बनर्जी वैंची के चौमाथा पहुंचीं तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि अभी तो उम्मीदवार है तब यह हाल है तो आगे क्या होगा। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक रचना अगले शनिवार सुबह उस इलाके में प्रचार करेंगी। रचना बनर्जी ने कहा कि
मैं हमेशा लोगों के पक्ष में हूं और प्रचार के लिए पसीना बहा रही हूँ। कल 7:30 बजे फिर चुनाव प्रचार करुंगी । मेरे पास आज समय नहीं है। निराश होने का कोई कारण नहीं है, हर किसी का मन रखना संभव नहीं है, मैं अकेली हूं, समय कम है, जिन तक मैं नहीं पहुंच सकती उन्हें तकलीफ हो सकती है, लेकिन मैं हर किसी तक पहुंचने की कोशिश कर रही हूं।