
बराकर। सनातन धर्म के पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बराकर के हवाई पट्टी स्थित रक्षा काली मंदिर प्रांगण में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों दीपों से मंदिर परिसर को आलोकित किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के प्रकाश से जगमगा उठा।
मंदिर समिति एवं स्थानीय युवाओं के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरती का आयोजन भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने मिलकर दीप प्रज्वलित किए और माता से सुख, शांति एवं समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।
