
प्रेरणा दायक और शिक्षाप्रद है चित्तरंजन दास जी की जीवन यात्रा: मुख्य अतिथि
चित्तरंजन,05.11.2025 : चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में आज 05 नवंबर को बहुमुखी प्रतिभा के धनी,राष्ट्र निर्माता,समाज सुधारक,शिक्षाविद, साहित्यकार,महान स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी देशबंधु चित्तरंजन दास जी की 156वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि श्री ए.के मेश्राम, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, चिरेका द्वारा प्रशासनिक भवन प्रांगण में अवस्थित देशबंधु चितरंजन दास के आकर्षक प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर उपस्थित श्री रंजन मोहंती,मुख्य कार्मिक अधिकारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।इस अवसर पर विभागों के प्रधान अध्यक्ष,अधिकारी गण, पर्यवेक्षक और कर्मचारी गणों ने भी देशबंधु के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके अलावा उनकी स्मृति में उक्त स्थल पर सभी गणमान्य उपस्थित अतिथियों द्वारा 156 मोमबत्ती प्रज्वलित कर उनके प्रति श्रद्धा -सम्मान व्यक्त किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने महान सेनानी चित्तरंजन दास के यशस्वी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की चित्तरंजन दास की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। जो युगों युगों तक तमाम पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी। श्री दास जी की जीवन यात्रा संघर्ष, सफलता,समर्पण और सामाजिक सेवा का एक मिसाल है। कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित इस जयंती समारोह के अवसर पर चिरेका सांस्कृतिक संगठन के सदस्यों द्वारा स्वागत और समापन गीत प्रस्तुत किए गए।
