
जामुड़िया। जामुड़िया के तपसी इलाके अंतर्गत कुनुस्तोड़िया मोड़ स्थित भैरव नगर कॉलोनी मे मंगलवार की शाम बिजली पोल में अचानक आग लग गई.खंभे की वायरिंग से चिंगारियां निकलीं और देखते ही देखते पूरी लाइन जल उठी। जैसे ही आग भड़की, आसपास के घरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने तुरंत बिजली कंपनी कार्यालय और दमकल विभाग को सूचना दी। हालांकि सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के द्वारा लाइन डिस्कनेक्ट कर दिया गया और दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पहुंची.वही जिसके बाद सूचना पाकर तुरंत घटना स्थल पर विद्युत विभाग द्वारा बिजली मिस्त्री को भेज कर फॉल्ट दुरूस्त करते हुए लाइन चालू करने की प्रक्रिया शुरू किया गया.लपटें कुछ घरों की ओर बढ़ीं, लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जिसके बाद बिजली कंपनी की टीम ने कुछ घंटो मे फॉल्ट दुरूस्त करते हुए लाइन चालू कर दिया गया। वही इस फॉल्ट के कारण भैरव नगर कॉलोनी मे कुछ घंटो तक बिजली गुल रही।
