
कोलकाता, 5 नवंबर। तारकेश्वर धाम मार्ग पर देव दीपावली एवं पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोसायटी बेनिफिट सर्किल की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और चश्मों के वितरण का आयोजन किया गया। यह शिविर 4 नवंबर की संध्या से 5 नवंबर शाम तक जारी रहा, जिसमें ग्रामीणों और कांवड़ियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। संस्था ने अपने हमीरागछी स्थित चिकित्सालय से इस दौरान 86 चश्मों का नि:शुल्क वितरण किया, जो वह प्रत्येक माह नियमित रूप से करती है। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के मार्गदर्शन में अनु मिश्रा, अरुण झुनझुनवाला और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. शमीम अहमद सहित कई सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। संस्था सेवा परमो धर्म और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साथ निरंतर सामाजिक सेवाओं से जुड़ी हुई है। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू) ने दी।

