दुर्गापुर। बर्दवान में 13 मई को लोकसभा चुनाव होंगे. शनिवार को लोकसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने सुबह से ही अलग-अलग हिस्सों में प्रचार अभियान शुरू कर दिया था.इस दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दिलीप घोष के समर्थन में रोड शो किया. बीजेपी का रोड शो पानागढ़ के विश्वकर्मा मंदिर से शुरू हुआ, रोड शो में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भागीदारी देखकर सुकांत मजूमदार पानागढ़ बाजार में अपनी कार से बाहर निकल गये. सुकांत मजूमदार के रोड शो को सफल बनाने के लिए सुबह से ही एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में माइक्रोफोन के माध्यम से सभी को शामिल होने का प्रचार किया गया. लेकिन जैसे ही रोड शो शुरू हुआ, सुकांत मजूमदार ने अपनी कार से सभी की ओर हाथ हिलाया, लेकिन इलाके के लोगों ने सुकांत मजूमदार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उस दिन रोड शो में सुकांत मजूमदार के अलावा रुद्रनील घोष और पापिया अधिकारी को शामिल होना था, लेकिन सुकांत मजूमदार के अलावा किसी को भी शामिल होते नहीं देखा गया। कुछ दिन पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसी सड़क पर पैदल मार्च किया था. जैसे ही ममता बनर्जी के पानागढ़ पहुंचने की खबर फैली, पूरे पानागढ़ बाजार में सड़क के दोनों और ममता बनर्जी को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन बीजेपी के प्रचार अभियान के आखिरी दिन में सुकांत माजूमदार के फ्लॉप रोड शो को देखकर राजनीतिक गलियारों में जो अटकलें चल रही हैं, उससे लगता है कि राज्य में बीजेपी का संगठन मजबूत होने में अभी काफी समय लगेगा।
