बीकानेर। महाराजा गगासिह विश्वविधालय ने नाल के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में खेल कूद की सामग्री भेट की अवसर था राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय नाल में रंगारंग सास्कृतिक प्रोग्राम के साथ वार्षिकोत्व सम्पन हुवा ,कार्य कर्म में मुख्य अतिथि महाराजा गगासिह विश्वविधालय के कुलपति प्रो,विनोद कुमार सिंह थे अध्यछता शाला के प्राचार्य सुखचैन सिह ने की,विशिष्ट अतिथि पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी थे इस अवसर पर विधालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया,जिसमे घूमर,कालबेलिया नृत्य,लोक गीतों पर नृत्य,व देशभक्ति गीतों पर नृत्य व नाटक प्रस्तुत किये गए ,कार्यक्रम का संचालन शाला के वरिष्ठ अध्यापक सम्पत लाल सोनी ने किया , इस अवसर पर सम्बोधित करते हुवे मुख्य अतिथि महाराजा गगासिह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो,विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नाल गाव को हमारे विश्वविधालय द्वारा गॉड लिया हुवा ह ओर स्कूल के बचो को शिछा के साथ साथ ग्रामीण अंचल में खेलकूद में भी आगे आना चाहिए इस हेतु आज सोमवार को विश्वविधालय की तरफ से इनडोर व आउटडोर खेल कूद है खेल सामग्री नाल इस्कूल को प्रदान की गई ह जिसमे बाली बाल,बास्केट बॉल केरम, बैडमिंटन व अन्य खेलकूद की सामग्री ह जिससे बचो का सर्वागीण विकास होगा ,व समय समय पर खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हम सहयोग देते रहेगे,इस अवसर पर विश्वविधालय के रजिस्ट्रार यशपाल आहूजा,नोडल अधिकारी अनिल कुमार दुलार,खेलकूद अधिकारी यसवंत गहलोत,व पी,ए, कमलकांत शर्मा उपस्थित रहे ,व अतिथि के तौर पर नाल सरपंच प्रतिनिधि सुरजाराम मेघवाल,समाजिक कार्य करता मोहनसिंह चौहान,दिलीप सिंह,बिरजुराम मेघवाल,महेंद्र लुणु,उप सरपंच बीरबल सिह,आदि उपस्थित थे ,इस अवसर पर भामाशाह व कोरोना योद्धाओं को परस्त्री पत्र व मेमोंट देकर सम्मानित किया गया जिसमें मोहनसिंह,बिरजुराम मेघवाल,ओमप्रकाश सोनी,महेंद्र लुणु शिता स्कूल के आधायपको व अन्य बचो को कुलपति महोदय के द्वारा समानित करवाया गया ,इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक मानक व्यासःजी सहित अन्य सभी ने सक्रिय सहयोग किय आयोजन में सुनील कुमार बोडा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की विशिष्ट अतिथि के आयोजित हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के माननीय कुलपति प्रो . विकास कुमार सिंह ने वर्तमान परिपेक्ष में बदलते हुए शिक्षा के स्वरूप पर प्रकाश डाला । विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार रंगा ने विकासोत्सव एवं भामाशाह सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह की महता पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर भामाशाह मोहनसिंह , बरजुराम मेघवाल , मॉ करणी बी.एड. कॉलेज नालबडी की प्राचार्या मुदिता पोपली व पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी को शाफा पहनाकर शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया । कॉविड वॉरियर सम्मान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाल के चिकित्सक दिनेश मुंधडा , उप स्वास्थ्य केन्द्र नालबड़ी की एएनएम भगवती चौधरी , सुधा तथा आंगनबाडी केन्द्र नालबडी की कार्यकर्ता सरला देवी , अनिता देवी , मंजु चौधरी , ललिता स्वामी , संगीता , इन्द्रा देवी , राधा देवी , मनोहरी भँवरीदेवी , चम्पा जनागल धापुकॅवर सामाजिक कार्यकता महेन्द्र लुणु बीएलओ अनुपम चौधरी पृथ्वीसिंह , सम्पतलाल सोनी , संजीव कुमार चौधरी , भंवरलाल पालीवाल दीवानदान रतनु व प्रधानाचार्य सुखचैनसिंह को प्रदान किया गया । जिला कलेक्टरद्वारा सम्मानीत श्रेष्ठ ब्लॉक लेवल अधिकारी सम्पतलाल सोनी व बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम में जिलास्तर पर सम्मानित मुमलकॅवर तथा उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मान किया गया । मंच संचालन सम्पतलाल सोनी व अनुपम चौधरी ने किया सांस्कृतिक प्रभारी पूजा डायल , निशा स्वामी , आरती शर्मा , पुष्पा स्वामी व मीना स्वामी का भी श्रेष्ठ समन्वयन पर सम्मानित किया गया । सेवानिवृत होने वाले शिक्षक सुखचैनसिंह व अनसुईया हर्ष का सम्मान किया ।