कोलकाता : पालिका चुनाव में करारी शिकस्त झेलने वाली पार्टी माकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन मंगलवार से शुरू हो गया है। इसमें पार्टी की नई राज्य कार्यकारिणी तो घोषित होगी ही साथ ही हाल ही में संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में राज्य भर में पार्टी की करारी शिकस्त को लेकर भी बात होगी। इसमें वरिष्ठ नेता जैसे विमान बनर्जी, सूर्यकांत मिश्रा, रोबिन देव के शामिल नहीं होने की संभावना है क्योंकि उम्र जनित कई समस्याएं हैं और पार्टी ने युवा नेतृत्व को कमान सौंपने का निर्णय लिया है। अगले साल राज्य भर में पंचायत के चुनाव होने हैं। नगर पालिका चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में भी अगर पार्टी के जनाधार में ऐसे ही बढ़ोतरी होती है तो माना जाएगा कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी का विकल्प के तौर पर लोग वामपंथी पार्टियों को मान रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव में राज्य भर में वाममोर्चा को तृणमूल के बाद सबसे अधिक मिले हैं।