विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल पूर्ति कुल्टी द्वारा धूमधाम से निकली गई रामनवमी शोभायात्रा

बराकर । विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल कुल्टी प्रखंड द्वारा आयोजित रामनवमी शोभा यात्रा गुरुवार को धुमधाम से निकला । इस संबंध में बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल कुल्टी प्रखंड द्वारा रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । यह शोभायात्रा बराकर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण से विधिवत पूजा अर्चना कर आरंभ हुआ । इसके पूर्व बुधवार को हनुमान मंदिर परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आदमकद प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई । इसके बाद गुरुवार को दोपहर बाद भारी संख्या में राम भक्त श्रद्धालु हाथों में झंडा लिए हुए पहुंचे ।इसके बाद विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल की ओर से गणमान्य अतिथियों को सम्मानित करते हुए शोभायात्रा को रवाना किया गया । इस अवसर पर कुल्टी विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार तथा आर एस एस के वरिष्ठ सदस्य बायो वृद्ध विजय कृष्ण खेवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस अवसर आर एस एस के वरिष्ट सदस्य विजय कृष्ण खेवानी ने कहा की हजारों वर्षों की गुलामी से अत्याचार से आज हम मुक्त आकाश में मुक्त विचारों के साथ बलिदानी आत्माओं को याद करते हुए नए युग का निर्माण करने जा रहे हैं । नए युग का निर्माण आरंभ हो गया है । आप अपनी आहुतियां देने के लिए तैयार रहे । इन आहुतियां में अपने प्राणों का भी बलिदान देना पड़ेगा । हम सभी के अंदर जो प्राण है उसे हमने कहीं बाजारों से नहीं खरीदा वह परमपिता परमात्मा का दिया हुआ प्राण है । जिसे उनके ही कार्य में लगाना है । वही विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने कहा की अयोध्या में 500 वर्ष के संघर्ष के बाद मंदिर का निर्माण हुआ है । वह हिंदू धर्म की सत्य सनातन हिंदू धर्म की नींव का एक पत्थर है । हजारों साल के लिए इसकी स्थापना किया गया है । यह हिंदू पुनर्जागरण का पर्व है इस हिंदू पुनर्जागरण के पर्व को पूरी आस्था तथा ताकत के साथ मनाएं । शोभा यात्रा बराकर स्टेशन के समीप स्थित हनुमान मंदिर से आरंभ होकर बेगुनिया मोड होते हुए शिवपुरी रोड पहुंच कर समाप्त हुई । वही शोभायात्रा की सुरक्षा तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी । ड्रोन कैमरे से पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर निगरानी किया रही थी । इस अवसर पर डीसीपी वेस्ट आशीष मौर्या, कुल्टी एवं सालानपुर , नियामतपुर ,पुलिस बराकर फाड़ी प्रभारी दल बल के साथ मौजूद थे । वही स्टेशन मोड़ के समीप स्थित तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय से ब्लाक तृणमूल सचिव टुन्नी लोहिया के नेतृत्व मे शोभायात्रा मे शामिल लोगो को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए आइस्क्रीम का वितरण किया गया । इस अवसर पर यूवा अध्यक्ष विमान दत्ता ,जतिन गुप्ता ,गुड्डू खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने वालो मे विश्व हिंदू परिषद कुल्टी प्रखंड के अध्यक्ष पिंटू प्रिय दर्शानी ,जिला सचिव श्री राम सिंहजय प्रकाश चंद्रवंशी , कृष्ण कुशवाहा , जी के गुप्ता,सहित अन्य सदस्यो की भूमिका सराहनीय रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?