
कोलकाता । लायन्स क्लब ऑफ कोलकाता ग्रैंड ने श्री अग्रसेन स्मृति भवन में स्वर्गीय मोहन जी धानुका की स्मृति में शीतल पेय जल की मशीन मानव सेवा को समर्पित की । लायन्स क्लब जिला 322बी1 की डी जी मनीषा अग्रवाल, सलोनी साल्वी, दीपक छापरिया, मीनाक्षी केडिया, अशोक जयसवाल, आशा शाह ने सरिता धानुका, उनके भाई लायन सुशील केडिया, रीतिका धानुका, रोनक धानुका, राधिका-तुषार टिबङेवाल तथा धानुका परिवार की सामाजिक कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए लायन बंधुओं का उत्साहवर्धन किया । श्री अग्रसेन स्मृति भवन के सचिव सीताराम जालान ने लायन बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा भवन में 3 तल्ले से 5 तल्ले तक शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई है । भवन में होम्योपैथिक चिकित्सा, नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण, शिशु बच्चों को दूध, राशन, शिक्षा सहयोग एवम कई सेवा कार्यों का संचालन अध्यक्ष ओम प्रकाश हरलालका एवम पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के मार्गदर्शन में हो रहा है । क्लब की अध्यक्ष एकता छापरिया, सचिव सुशील सोनी, कोषाध्यक्ष महेश तिवारी, अजीत बैद्द, आभा अग्रवाल, प्रकाश खेतान, सुरेन्द्र सेथिंया, रितु मुंधरा, आलोक गुप्ता एवमं लायन बंधु सक्रिय रहे । अग्रसेेन स्मृति भवन द्वारा रायचक रोड पर वृद्ध आश्रम भी संचालित किया जा रहा है ।
