
पुरुलिया : वोट बड़ी है, ऐसे में एक तरफ जहां पूरा पुरुलिया जिला भीषण गर्मी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस भीषण गर्मी को नजरअंदाज करते हुए पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार शांतिराम महतो ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को पुरुलिया के काशीपुर विधानसभा के हुड़ा ब्लॉक के लधुड़का गांव के सार्वजनिन काली मंदिर में पूजा कर शांतिराम महतो ने चुनाव प्रचार किया।
पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार ने इस दिन लाधुड़का काली मंदिर में पूजा कर जुलूस कर गांव में चुनाव प्रचार किया। इस दिन उन्होंने लक्ष्मणपुर, मधुबन, हुड़ा गांव समेत कई जगहों पर खुली हुड वाली गाड़ी में चुनाव प्रचार किया। इस चुनाव प्रचार में प्रत्याशी शांतिराम महतो के साथ प्रदेश तृणमूल कांग्रेस कमेटी के सचिव स्वपन कुमार बेलथरिया, हुड़ा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो, पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सौमेन बेलथरिया, पुरुलिया जिला युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मेघदूत महतो व अन्य मौजूद थे।
इस दिन चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद प्रत्याशी शांति राम महतो ने कहा कि हुड़ा प्रखंड की जनता दीदी के विकास कार्यक्रमों से वाकिफ है, इसलिए यहां की जनता हाथ उठाकर उन्हें चुनेगी।
इसके अलावा हुड़ा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रोसेनजीत महतो ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के बीच जो गुस्सा और विरोध था, उसे बातचीत के माध्यम से सुलझा लिया गया है। इसलिए इस बार मैं गर्व से कह सकता हूं कि हुड़ा ब्लॉक क्षेत्र के लोग पुरुलिया के काशीपुर विधानसभा के लोग मां, माटी, मानुष के साथ है। इसलिए पुरुलिया से तृणमूल लोकसभा प्रत्याशी शांति राम की जीत तय है।
