कोलकाता । एक बार फिर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी के बीच टकराव शुरू हो गया है। सोमवार को सदन के बजट सत्र के शुरुआत वाले दिन कथित तौर पर सत्तारूढ़ पार्टी की महिला विधायकों द्वारा शारीरिक तौर पर बाधा और घेराव का सामना करने वाले राज्यपाल ने मंगलवार को पत्र लिखकर इस बाबत चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष को तलब किया था। उन्हें तीन दिनों के अंदर राजभवन आने को कहा था। बुधवार को विधानसभा सचिवालय सूत्रों से बताया गया है कि अध्यक्ष ने उन्हें जवाबी पत्र लिखकर कह दिया है कि जब तक विधानसभा का सत्र चल रहा है तब तक वह व्यस्त हैं और नहीं आ सकते हैं। विमान बनर्जी ने यह भी दावा किया है कि राज्यपाल का पत्र पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और पक्षपात पूर्ण है।