कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हरिदेवपुर थाना इलाके में एक व्यक्ति का उसी के घर के बाथरूम से खून से लथपथ शव बरामद किया गया है। बुधवार सुबह कोलकाता पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार देर रात जियादार इलाके के दो मंजिला मकान में छापेमारी की गई थी जहां से बप्पा भट्टाचार्य नाम के व्यक्ति का शव बाथरूम से बरामद किया गया है। वहां वह अकेले रहते थे। स्थानीय लोगों ने बताया है कि बप्पा भट्टाचार्य चाय की कंपनी में काम करते थे। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद उनकी बेटी भी मौके पर पहुंची। कमरे के अंदर के सारे सामान बिखरे पड़े हुए हैं और बिस्तर से लेकर जमीन पर खून के धब्बे यहां वहां गिरे हुए हैं। यहां तक कि खून के छींटे दीवारों पर भी हैं जिसकी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बुधवार को एसएसकेएम अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम होना है जिसके बाद पता चल सकेगा कि उसकी हत्या हुई है या कोई और वजह है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।