कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे जयप्रकाश मजूमदार के तृणमूल कांग्रेस में चले जाने को लेकर दिलीप घोष ने एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है। बुधवार सुबह दिल्ली रवाना होने से पहले दमदम हवाई अड्डे पर मीडिया से मुखातिब घोष ने कहा कि जयप्रकाश आया राम गया राम हैं। जब जैसा तब तैसा लाभ लेने वाले व्यक्तियों में से हैं। उन्होंने कहा कि मजूमदार को पार्टी ने उचित सम्मान दिया था लेकिन आज मुश्किल वक्त में जब पार्टी है तो साथ छोड़ कर चले गए। इससे भाजपा को कोई नुकसान नहीं होगा। पहले वह कांग्रेस में थे। फिर जब कांग्रेस की हालत बदहाल हुई तो भाजपा में चले आए। आज पार्टी मुश्किल में है तो तृणमूल में चले गए। ऐसे लोगों पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा जैसी बड़ी पार्टी से गए थे इसीलिए तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें उपाध्यक्ष जैसा बड़ा पद दिया है नहीं तो कौन किसे पूछता है।
इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद को लेकर मचे घमासान और इस पर निर्णय नहीं लिए जाने पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस फैसले को लेकर चलती है कि एक व्यक्ति को एक ही पद मिलना चाहि। हमारे देखा देखी तृणमूल कांग्रेस भी ऐसा करना चाहती थी। ममता के भतीजे ने इसकी मांग भी की लेकिन समस्या यह है कि ममता चुनिंदा कुछ लोगों पर ही भरोसा करती हैं इसलिए कभी भी तृणमूल में एक व्यक्ति एक पद लागू होना संभव नहीं होगा।
इसके अलावा लॉकेट चटर्जी और अन्य नेताओं के तृणमूल में शामिल होने की अटकलों के लेकर भी उन्होंने कहा कि जो पार्टी से नाराज हैं वे ही बता सकते हैं कि क्या वजह है। उन्हें इंतजार करना चाहिए बाकी कोई भी अपना कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है।