बराकर/आसनसोल। पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है और आज कुल्टी विधानसभा में भी आज परीक्षा आरंभ होई है। आज कुल्टी अंचल के 10 जगह पर सेंटर दिया गया है। जैसे की कुल्टी, बरकार, नेयामतपुत, दिशेरगढ़, सोधपुर, के विभन्न जगहों पर सेंटर दिया गया। कुल्टी अंचल में कुल 3272 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं 7 मार्च से ऑफलाइन शुरू हो गई हैं। साथ ही दो वर्ष बाद हो रहे ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा में अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करेंगे। विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। गौरतलब है कि सर्दी-खांसी, बुखार के लक्षण वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था कराई जा रही है। इस वर्ष बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है।वहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के बरकार फाड़ी प्रभारी राज शेखर मुखर्जी द्वारा सभी विद्यार्थियों को पेन चुकलेट पीने के पानी का दे कर हौसला बढ़ाया गया।टीएमसी युत नेता अमित यादव और वार्ड नं 66 के पार्षद आशिक पस्वान ने भी पीने का पानी और पेन चुकलेट दिया।