बराकर (संवाददाता): श्री श्याम दीवाने एग्यारकुंड द्वारा भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन सोमवार को किया गया निशान यात्रा एग्यारकुंड के आशीर्वाद मैरिज हॉल के प्रांगण में विधिवत पूजा करते हुए निशान यात्रा का शुभारंभ हुआ शोभा यात्रा चिरकुण्डा होते हुऐ बराकर पहुंची जहां श्याम परिवार बराकर के सदस्यो द्वारा श्याम बाबा को फूलो का हार अर्पित किया और निशान यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया एवं भक्तों के बीच लस्सी,मिठाई,चाय, बिस्किट,चनाचूर, पानी की सेवा दी गईं इस दौरान श्री श्याम परिवार के सदस्य कमल शर्मा ने बताया कि श्याम बाबा के भक्तो का सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था को सेवा करने का सोभाग्य प्राप्त हुआ बाबा श्याम की किरपा से ही श्याम परिवार सेवा कार्य करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा इस अवसर पर श्याम परिवार के सुभाष शर्मा, कालू चौधरी, शंकर न्योगी,पप्पू सरैया सहित सभी सदस्यगण उपस्थित थे
सोभा यात्रा के दौरान श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया गया था सोभा यात्रा के दौरान भक्त श्याम बाबा के जयकारा लगाते रहें और गाजे बाजे के साथ श्याम भक्त नाचते झूमते अबीर गुलाल खेलते हुए श्री श्याम एवं दादी मंदिर नियामतपुर पहुंची मन्दिर प्रंगण में भक्तो के द्वारा निशान की विधिवत पूजा कर बाबा श्याम के श्री चरणों मे 151 निशान अर्पित किया गया इस अवसर पर श्री श्याम दीवाने एग्यारकुंड के अनेक सद्स्य उपस्थित थे।