बराकर/आसनसोल। बराकर शहर के वार्ड नंबर 70 माली बागान के नीचे बीड़ी डंगाल मे बिजली का शोक लगने से युवक की मौत। घटना के संबंध मे बताया गया कि मृतक युवक का नाम गोलू झा पिता स्वर्गीय जितेंद्र झा था ।मृतक युवक हाट तल्ला का रहने वाला था वह अपने चाचा के बने नए घर मे मोटर के माध्यम से पानी डाल रहा था ।इसी क्रम मे बिजली के चपेट मे आ गया ।स्थानीय लोगो ने उसे नाले के किनारे पड़ा देखा ।बिजली बंद करते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी ।पुलिस मौके पर पहुच कर तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।इस घटना से पूरे इलाके मे शोक की लहर है ।इलाके मे पानी की समस्या होने के कारण लोग अपने नए घरों मे नाले का पानी डालते है ।