प्रजापति ब्रह्माकुमारी के प्रेरक वक्ता बीके डॉ ई बी स्वामीनाथन ने जिंदगी जीने के सहज उपाय बताये

चिरकुंडा।चिरकुंडा के नेहरू रोड प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के राजयोग भवन में रविवार की सुबह माउंट आबू से आये सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता बीके डाॅ ई बी स्वामीनाथन द्वारा जीवन जीने की कला विषयक कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने उनके प्रेरणादायी बातों को सूना। जिसमें वक्ता स्वामीनाथन ने बताया की सहज राजयोग के साधन से कैसे जीवन को सरल एवं उत्तम बनाया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने कहानी के माध्यम से सारी बातों को समझाया। कहा की लोग खुशी पाने के लिए इधर उधर भटक रहे है जबकि खुशी उनके पास ही होता है। जैसे मृग के नाभि से सुगंध निकालता है और उसकी खोज में वह इधर उधर भटकता रहता है। ठीक उसी तरह मनुष्य भी सुख पाने के लिए इधर उधर भटकता रहता है। उन्होंने पांच शब्दों में सारी बातो का ब्याख्यान कर डाला जिसमें ए फोर आत्मा, बी फोर बाबा,सी फोर कंसनस्ट्रेशन एवं ई फोर एन्ड। कहा की चाहे जितनी भी मुसीबतें आए कभी भी गुस्साना नहीं चाहिए। हर वक्त मुस्कान चेहरे पर होनी चाहिए तभी आपका जीवन सफल हो पाएगा।मौके पर केंद्र संचालक अर्चना बहन,बीके पिंकी,ममता बहन,उषा बहन, मोनिता,रिम्पा,जीतेन्द्र भाई, जोगेंद्र भाई, मुकेश भाई,अजय भाई,विमल भाई एवं सेंटर से जुड़े सभी भाई बहन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?