रानीगंज/ लायंस क्लब ऑफ रानीगंज, गरिमा की तरफ से महिला दिवस के उपलक्ष पर “केयर फॉर हर” प्रोजेक्ट के माध्यम से महिला घरेलू कामगारों को कैंसर अवेयरनेस के बारे में जानकारी दी गई। संस्था की तरफ से प्रीति खेतान ने कहा कि डॉक्टर लायन चैताली बसु ( लायंस फर्स्ट लेडी) ने आकर उन्हें जागृत किया और फिर उन लोगों को बहुत सारे गेम्स खिलाए गए और जलपान की व्यवस्था भी की गई थी, सभी मेहमान बहुत ही खुश और तनाव रहित थे और यह शाम एक यादगार थी उनके लिए । महिला विंग गरिमा की तरफ से निरंतर सेवा कार्य किये जा रहे हैं। महिला विंग की सभी महिलाएं बढ़-चढ़कर सेवा के काम कर रही हैं जरूरतमंदों की मदद करने में सदैव अग्रसर रहती है। लायंस क्लब गरिमा के इस प्रोजेक्ट की चेयरपर्सन लायन छवी गुप्ता और लायन रितु कयऻल थी । इस कार्यक्रम में लाइन सेक्रेटरी वर्षा लॉयलका, गरिमा चेयरपर्सन प्रीति खेतान और संस्था की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
