
रानीगंज। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने अपने द्वारा निर्मित फुटपाथ को तोड़ने का काम शुरू किया । लंबे समय से फूटपाथ तोड़ने मांग की जा रही थी। जाम को देखते आज आसनसोल नगर निगम अंतर्गत रानीगंज बोरो के अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा मौजूदगी मे फुटपाथ को तोड़ने का काम शुरू किया। रानीगंज के एनएसबी रोड में आए दिन लगने वाली जाम को लेकर काफी दिनों से यहां के विभिन्न संस्थाओं की ओर से लिखितरूप से मांग भी की जाती रही थी। लेकिन इस काम को अंजाम तक पहुंचानेके लिए काफी मस्कत करनी पड़ी है। अध्यक्ष शहजादा ने कहा कि विशेष कर एनएसबी रोड में जो समस्या जाम की देखने को मिल रही थी उसे कुछ हद तक दूर करने का प्रयास हम लोग कर रहे हैं।
सूत्रों के मताबिक लगभग 30 लख रुपए की लागत से रानीगंज के एन एसबी रोड का चौरी कारण की गई थी। फुट पट निर्माण किया गया था । लेकिन फुटपाथ जाम की समस्या बन गई फुटपाथ दखलहोने लगा फुटपाथ पर छोटी बड़ी दुकानें लगने लगी नतीजा यहहुआ की अवैध रूप से कब्जाकी वजह से समस्या विकराल होनेलगी। रानीगंज चैंबर ऑफ़ कमर्स के मुख्य सलाहकार आरपी खेतानमें ने आज के इस कदम को स्वागत करते हुए कहा है कि हम लोगों ने काफी दिनो से मांग कर रहे थे अब प्रयास यह करनीहोगी फुटपाथ दखल ना हो अन्यथा समस्या फिर होगी। लेकिन रानीगंजके पूर्व विधायक रुनु दत्त ने कहा कि योजना के तहत यदि इस फुटपाथ का निर्माण किया होता तो पब्लिक का लाखोंका नुकसान नहीं होता। आज नुकसान पब्लिक का है। आज पूरे शहरका रास्ता जर्जर है । मरम्मत भी नही हो रही है।ऐसी स्थिति कभी नहीं रही । पिछले 5 वर्षों से रानीगंज शहरके गली मोहल्ला से लेकर सभी मार्ग जरर है। नालियों की सफाई नहीं होरही है। साफ सफाई कीअवस्था भी सुचारू रूपसे नहीं होती है। बहरहाल फुटपाथको तोड़ने का कामराजबाड़ी मोर से शुरू की गई है।
