
चिरकुंडा।चिरकुडा लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा क्षेत्र में लगे राजनितिक दलों के पोस्टर,होर्डिंग,बैनर आदि को हटाना रविवार से प्रारंभ कर दिया गया है।इसकि जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय के आसपास व नेहरू रोड किनारे लगे राजनितिक दलों के बैनर,होर्डिंग,पोस्टर आदि को हटाया गया।यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा।उन्होने कहा कि जिन राजनितिक दलों के नेताओं को पोस्टर,बैनर,होर्डिंग आदि लगाने को ले स्वीकृति लेनी है वे सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ एग्यारकुंड से अनुमति ले सकते हैं।
मौके पर सुपरवाइजर अनिल साव,ओंकारनाथ श्रीवास्तव,चिन्मय बनर्जी,अमर दास,बैजू साव,अनुप कुमार आदि थे।
