रानीगंज/वर्ष 2024 रिपब्लिक डे दिल्ली में पश्चिम बर्दवान जिला के रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटीया कॉलेज एनसीसी विभाग के तीन कैडटो का चयन हुआ है । तीनों को कॉलेज के टीचर इंचार्ज मोबिनुल इस्लाम के द्वारा सम्मानित किया गया। टीचर इंचार्ज ने कहा कि कैडेटों मैं देशभक्त अनुशासन और नेतृत्व गुणों की भावना रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लेने से जागृत होती है। इन तीनों विद्यार्थियों द्वारा इस कॉलेज का नाम भारतवर्ष में परचम लहराया है। एनसीसी विभाग के कमांडर गणेश रजक ने कहा कि 2024 रिपब्लिक डे परेड दिल्ली में रानीगंज कॉलेज के दो लड़कियां एवं एक एनसीसी के जवान को चयन किया गया है। रेशम खातून, बरनाली मंडल एवं संयदीप रजक को अवसर मिला है। तीनों कैडेटों ने बतलाया कि 26 दिसंबर से लेकर 30 जनवरी तक दिल्ली में बटालियन सिलेक्शन की ट्रेनिंग हुई थी जिसमें हम लोग को चयनित किया गया है। इस वर्ष भारत के 28 राज्यों में से 2274 केडेट चयनित हुए हैं जिसमें 907 महिला कैडेटों का चयन हुआ है पश्चिम वर्तमान जिला से एकमात्र त्रिवेणी देवी भालोटीया कॉलेज एनसीसी विभाग के कैडैट है।
