रक्तदान शिविर मे 40 यूनिट रक्त संग्रह कर रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

झंटू सेन 81 तो संचिता सिंघो 51 बार रक्तदान कर रक्तदान शिविर मे बने रहे आकर्षक का केंद्र

कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर के वार्ड संख्या 59 के नियामतपुर हरिहर मेला मैदान मे वोलेंट्री ब्लड डोनेशन कैम्प व हरजया श्री वेलफेयर सोसाइटी, श्री हरिहर शिव मंदिर मेला समिति ने संयुक्त रूप से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिस रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि के तौर पर तृणमूल पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया, बिनोद साव मुख्य रूप से उपस्थित थे, वहीं रक्तदान शिविर के आयोजक कर्ता सचिव अनामिका सिंघो, अध्यक्ष सत्यजीत लाहा, सहित मेला कमिटी से उत्तम चौधरी, कल्याण दत्ता, धर्मदास मुखर्जी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे,वहीं इस रक्तदान शिविर मे कुल 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, इस रक्तदान शिविर मे रक्तदान करने पहुँचे रक्तदाता झंटू सेन और संचिता सिंघो आकर्षक का केंद्र बने साथ मे लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी वह इस लिये की झंटू सेन अब तक 81 बार रक्तदान कर चुके हैं, जबकि संचिता सिंघो 51 बार रक्तदान कर चुकी हैं, इस दौरान समाज सेवी सह तृणमूल नेता रोहित नोनिया ने कहा रक्तदान महादान ही नही बल्कि किसी के लिये जीवन दान भी है, इस लिए हर एक इंसान को रक्तदान करना चाहिए, उनके रक्तदान से शायद किसीकी जीवन बच सक्ति है, किसीके परिवार को आप ख़ुशी दे सकते हैं, साथ मे उन्होने झंटू सेन और संचिता सिंघो की प्रशंसा करते हुए कहा की ऐसे लोग हमारे समाज ही नही बल्कि हमारे देश के किए पूज्य समान है, जो बिना किसी स्वार्थ के रक्तदान कर दूसरों को जीवन दान दे रहे हैं, उन्होने यह भी कहा हमे ऐसे लोगों से सिख लेनी चाहिए प्रेरणा लेनी चाहिए अगर देश का हर एक इंसान इनकी तरह सोंच रखे तो हमारे देश मे कभी भी रक्त की कमी नही होगी, उन्होने रक्तदान शिविर के आयोजक कर्ताओं से कहा की वह उनको हाँथ जोड़कर धन्यवाद देना चाहते हैं की उन्होने इस रक्तदान शिविर मे उनको बुलाकर सम्मान दिया, इस दौरान उन्होने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया वहीं इस रक्तदान शिविर मे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया, इसके अलावा उन्होने तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी व अभिषेक बैनर्जी की भी खूब प्रशंसा की उन्होने कहा उनकी वजह से ही आज वह पार्टी के एक मामूली सिपाही के रूप मे ऐसे समाजिक कार्यक्रमो का हिस्सा बन पा रहे हैं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?