सालानपुर (संवाददाता) :-बांजीमरी कोलियरी में भुइया समाज उत्थान समिति द्वारा जरूरत मंदो क सभी अभ्यर्थियों को बांजीमरी FP स्कूल में सभी बच्चों को कलम, कॉपी, किताब सिलेट, पेंसिन, इत्यादि दे कर सभी बच्चों को पुरुतशाहीत किया गया। आझ के समय जहा सभी आर्थिक रूप मजबूत लोग सभी लोग अपने बच्चों को CBSE Convent ICSE के बड़े स्कूल में ही अपने बच्चों को पढ़ाने लिखना पसंद करते हैं। वही दूसरीओर ग्रामो में छोटी छोटी स्कूल में अधिकतम गरीब परिवार के बच्चे ही पढ़ना लिखना पड़ता है।
उन सभी बच्चों को भुइया समाज उत्थान समिति के ओर से बांजीमर स्कूल के प्राइमरी स्कूल के सभी बच्चों को कॉपी, कलम, सिलोट, पेंसिन, किताब, दे कर सभी बच्चों को पुरुतशाहीत किया गया भुईया समाज के राज्य अध्यक्ष सिंटू कुमार भुईया ने कहा कि कोविड 19 में दिन मज़दूरी करने वाले गरीब तप के लोग के बच्चे को बहुत दिकत का सामना करना पड़ रहा है ।इसी लिए भुईया समाज के द्वारा कई प्रिमरी स्कूल में करीब 150 सौ बच्चे को कॉपी ,कलम पेंसिल, सिलोट, किताब इतियादी दिया गया। और आगे भी इस तरह का काम भुईया समाज द्वारा करते रहेंगे।मूल्य रूप से उपस्थित जीतू भुईया, दासु भुईया, एवं बांजीमरी सिमित के विशेष सहयोग से किया गया