पांडवेश्वर (संवददाता): पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सितलपुर कोलियरी में पांडवेश्वर ब्लाॅक कांग्रेस पार्टी की ओर से कर्मी सभा का आयोजन किया गया।इस सभा की अध्यक्षता पांडवेश्वर ब्लॉक के सभापति मलॉय कुमार पाल ने किया, मलय कुमार पाल ने कहा कि आज यह कर्मी सभा का आयोजन संगठन मजबूत बनाने और कांग्रेस की प्रचार प्रसार की आवश्यकता है,इस कर्मी सभा के दौरान हमलोग यहां के लोगो को कांग्रेस के प्रति जागरूक करना चाहते है।उन्होंने कहा कि यह एक कोलफील्ड इलाका है और कोलफील्ड मतलब कांग्रेस है।और यहां कांग्रेस के लोगों पर बहुत अत्याचार हुई है ।हमलोग इस सभा के दौरान भारतीय कांग्रेस को आगे बढ़ाना चाहते है।भाजपा पिछले 10 सालों से यहां आम लोगो के लिए कोई भी अच्छा काम नही किया है।उसी को सामने रखते हुये हमलोग यह सभा का आयोजन किये।इस कर्मी सभा को संबोधित करते हुए ज़िला सभापति देबस चक्रवर्ती ने कहा आज देश की जो प्रस्थिति भाजपा ने किया है।इस प्रस्थिति से बचने के लिए देश में कांग्रेस को लाना जरूरी है।इस सभा को पश्चिम बंगाल प्रदेश सचिव प्रसंजीत प्रताइंडु,महिला नेत्री मेघना मन्ना,नव निर्वाचित काउंसिलर आसनसोल एस.एम मुस्तफा,अंडाल ब्लॉक सभापति रोबिन मिश्रा,दुर्गापुर 1 रोबिन गांगुली,जामुड़िया 2 ब्लॉक अध्यक्ष भक्ति चक्रवर्ती,पश्चिम बंगाल युवा संभवति शौभिक मुखर्जी,भारीतय जातीय कांग्रेस के ब्लाॅक सदस्य राज बल्लव सिंह,प्रसात पांडा तथा कांग्रेस के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।