आसनसोल। भाजपा के द्वारा विगत रविवार को संपन्न हुए पश्चिम बंगाल के 108 नगर निगमों में मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस पर व्यापक धांधली और वोट लूटने का आरोप को लेकर सोमवार को 12 घंटे के बंगाल बंद पर 91 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस पार्षद राजु सिंह ने भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बंगाल के 108 नगरपालिका में हुए मतदान के आज आये नतीजों में तृणमूल कांग्रेस भारी जीत से साबित होता है कि ममता सरकार के द्वारा राज्य में चारो ओर चौमुखी विकास कार्य हो रहा है जिसका लाभ यहां के सभी समाज के लोंगो तक पहुंच रहा है लोगो का ममता बनर्जी के ऊपर विश्वास और सारधा है जिसका नतीजा है कि 108 नगरपालिका तृणमूल कांग्रेस ने भारी जीत हाशिल की.बंगाल की जनता ने यह दिखा दिया कि बंगाल में ममता बनर्जी के अलावा किसी और नेता के लिए कोई जगह नहीं है।चाहे वह कांग्रेस हो माकपा हो या फिर भाजपा सभी को बंगाल की जनता शून्य कर दिया है।और आगे उन्होंने कहा बंगाल में लोकतांत्रिक माहौल हैऔर बोलने की आजादी है।जब 34 साल तक बंगाल में वामपंथियों का शासन था और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारियों को छीना गया था तब भाजपा मैदान में कहीं नहीं थी। लेकिन आज तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में पुरे प्रदेश के साथ साथ रानीगंज में भी लोगों को बोलने की आजादी है तो भाजपा नेता लोगों को बरगला रहे हैं । राजु सिंह ने कहा कि भाजपा बंगाल में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है। ऐसा कहने से पहले भाजपा नेताओं को देखना चाहिए उत्तर प्रदेश में दलित समाज की एक बेटी के साथ दुष्कर्म होता है उसकी हत्या कर दी जाती है यहां तक कि उसके परिजनों तक को भी मौत के घाट उतार दिया जाता है लेकिन प्रशासन मौन रहती है । घटनास्थल तक पत्रकारों तक को नहीं जाने दिया जाता और वही भाजपा लोकतंत्र के लिए हाय तौबा मचाती है। उन्होंने साफ़ कहा कि सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जहां-जहां नगर निगम के चुनाव हुए वह निष्पक्ष और बेहद शांतिपूर्ण माहौल में हुए उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई बड़ी घटना हुई होती तो मीडिया उसे जरूर दिखाती लेकिन मीडिया में कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं आई इसी से साबित होता है कि चुनाव कितने शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए और लोगों ने अपनी इच्छा अनुसार मतदान किया ।उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव से यह साबित हो गया है कि बंगाल की जनता भाजपा को नकार चुकी है। उनको अब यह समझ में आ जाना चाहिए कि बंगाल की जनता ने उनको खारिज कर दिया है। राजु सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के कारण लोगों के रोजी रोजगार ठप थे। अब जबकि हालात धीरे-धीरे स्वाभाविक हो रहे हैं ऐसे में भाजपा द्वारा 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान करना सर्वथा अनुचित है। राजु सिंह ने कहा कि भाजपा नेता भी जानते हैं कि पिछले 7 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार के शासनकाल में लोगों को कुछ भी नहीं मिला। भाजपा नेताओं के पास लोगों के लिए कुछ भी सार्थक देने के लिए नहीं है इसलिए वह लोगों को विभाजित करने का काम कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा समाज को विभाजित करती आई है और यहां भी वह यही कोशिश कर रही है लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि आसनसोल सहित पूरे बंगाल की जनता भाजपा के मंसूबों को समझ चुकी है और अब वह भाजपा को अपने लक्ष में कामयाब होने नहीं देगी।