कोलकाता, पश्चिम बंगाल के छात्र नेता अनीश खान की अस्वाभाविक मौत के मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) अधिकारियों पर परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दावा है कि मंगलवार शाम जांच करने पहुंचे एसआईटी के अधिकारियों ने खान के पिता सलीम खान को कथित तौर पर धमकी दी है।
दरअसल जांच दल के अधिकारी अनीश खान का मोबाइल लेकर जाना चाहते थे। इस पर उनके पिता ने कहा कि उन्हें राज्य पुलिस के किसी भी अधिकारी पर भरोसा नहीं है क्योंकि हत्यारे राज्य पुलिस के अधिकारी हैं। इसीलिए वह अनीश खान का मोबाइल या तो न्यायालय में जमा देंगे या सीबीआई अधिकारियों को। आरोप है कि इसके बाद एसआईटी के अधिकारियों ने धमकी दी कि अगर वह अनीश खान का मोबाइल नहीं देंगे तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर खान का परिवार और आसपास के लोग एकजुट होकर अड़ गए थे जिसके बाद जांच दल को बैरंग वापस लौटना पड़ा था।
दरअसल गत 18 फरवरी को शाम के समय हावड़ा के आमता स्थित अनीश खान के घर पुलिस की वर्दी में तीन लोग गए थे जिन्होंने कथित तौर पर खान को तीन मंजिला इमारत से नीचे फेंक दिया था जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आश्वस्त किया है कि घटना की उचित जांच होगी। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया है कि अनीश खान की हत्या जानबूझकर नहीं की गई है । उनके इस बयान पर सवाल खड़े हो रहे हैं और विपक्ष पूछ रहा है कि आखिर जांच से पहले ही ममता को कैसे पता है कि उनकी हत्या जानबूझकर नहीं हुई है? माकपा कांग्रेस ममता पर हत्यारों को बचाने का आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि ममता जब इस तरह का बयान दे रही हैं तो एसआईटी के किसी अधिकारी की हिम्मत नहीं है कि किसी अपराधी को गिरफ्तार कर सके।
उधर अनीश खान के पिता ने कहा है कि उन्हें ममता बनर्जी पर तो भरोसा है लेकिन पुलिस पर बिल्कुल यकीन नहीं है इसलिए वह सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं। अब जब एसआईटी के अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उन्हें धमकी दी गई है तो यह मामला नए सिरे से तूल पकड़ने लगा है।