पश्चिम बंगाल तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के द्वारा लिट्टी चोखा महोत्सव का आयोजन पोस्ता गणेश मंदिर के समीप,शामिल हुए सैकड़ो कार्यकर्ता

कोलकाता ; पश्चिम बंगाल तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में उत्तर कोलकाता तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की ओर से लिट्टी चोखा महोत्सव का आयोजन वार्ड नंबर 22 के अंतर्गत पोस्ता बड़ा गणेश मंदिर के समीप किया गया!


जोड़ासाकू विधानसभा केंद्र के अंतर्गत वार्ड 22 तृणमूल कांग्रेस और आईएनटीयूसी के सहयोग से लिट्टी चोखा महोत्सव और भोजपुरी संगीत का आयोजन किया गया।

पश्चिम बंगाल के तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और जोडासाकु के लोकप्रिय विधायक विवेक गुप्ता के निर्देशानुसार,उत्तर कोलकाता तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के सभापति स्वयं प्रकाश पुरोहित, उत्तर कोलकाता आईएनटीयूसी के सभापति सचिन त्रिपाठी,पश्चिम बंगाल के तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष और वार्ड 42 तृणमूल कांग्रेस के सभापति अशोक ओझा,वार्ड 22 तृणमूल कांग्रेस सभापति वरुण मलिक,उत्तर कोलकाता तृणमूल युवा कांग्रेस के सचिव बागेश मिश्रा के द्वारा 5000 लोगों ने लिट्टी चोखा व्यंजन का आनंद लिया  !

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर कोलकाता सांसद सुदीप बंदोपाध्याय,मंत्री शशि पांजा ने दीप प्रज्वलित कर लिट्टी चोखा महोत्सव का शुभारंभ किया

इस आयोजन में विधायक अशोक देव प्रियदर्शनी घोष गावा, तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता रिजु दत्ता,उत्तर हावड़ा तृणमूल युवा कांग्रेस के सभापति कैलाश मिश्रा और तृणमूल कांग्रेस की पार्षदा रीता चौधरी, पप्पू तिवारी ,इरफान अली ताज, सुरेश पांडे,डॉ मानव जायसवाल,सुशील कोठारी, सावरमल अग्रवाल, संजू बर्मन आदि तृणमूल कांग्रेस नेतागण और समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित थे!
इस कार्यक्रम में मंच का संचालन वार्ड नंबर 42 तृणमूल युवा कांग्रेस के सभापति दीपक निगानिया (लड्डू) ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?