आसनसोल ; आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर व पांडवेश्वर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी छत्तीसगढ़ के सुकमा मे नक्सली हमले में शहीद हुए आसनसोल के वीर सपूत शहीद संजीत हरिजन की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार से मिले. इस उपरांत उन्होंने आसनसोल के वीर सपूत शहीद संजीत हरिजन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आज ही के दिन नक्सलियों से लड़ाई करते हुए आसनसोल के वीर सपूत संजीत हरिजन को शहादत प्राप्त हुई थी उनकी याद में यहां पर एक मूर्ति स्थापित की गई थी लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि आज उनकी पुण्यतिथि के दिन आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारीयों को इतनी फुर्सत नहीं है कि वह यहां पर आए और उनके मूर्ति पर माल्यार्पण करें या उनके परिवार से मिले.उन्होंने कहा कि क्योंकि अभी चुनाव नहीं है इसलिए यहां के पदाधिकारी यहां पर नहीं आ रहे हैं चुनाव के वक्त यहां पर सत्ताधारी दल के नेता अपने हित साधने के लिए आएंगे और परिवार से सहानुभूति जताएंगे फोटो खिंचवाएंगे.आगे उन्होंने कहा कि यहां के सत्ताधारी दल के नेता कोलकाता की चाटुकारिता करते हैं हुए यह इतने खो गए हैं कि इनको आसनसोल के असली वीर सपूतों की भी याद नहीं है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। मौके पर पार्षद गौरब गुप्ता, संजय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।